यातायात जागरूकता माह का समापन हुआ-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

News Desk
1 Min Read
hqdefault

खबर गाजीपुर से है जहां सदर कोतवाली इलाके के भूतहियाटांड चौराहे पर कैम्प लगाकर एआरटीओ विभाग के आरआई सन्तोष कुमार पटेल और यातायात प्रभारी अजय कसाना द्वारा संयुक्त रूप से यातायात माह का समापन लोगों को फूल देकर किया गया। इस दौरान एआरटीओ विभाग के आरआई संतोष कुमार पटेल और यातायात प्रभारी अजय कसाना ने बताया कि आज यातायात माह का समापन लोगों को फूल देकर किया गया है। लोगों को फूल दे कर ये एहसास कराया गया है कि लोग बताए गए यातायात नियमो को भूलेंगे नहीं।

साथ ही यातायात नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का जरूर प्रयोग करने की बात कही गई। वही यातायात पुलिस और अधिकारियों द्वारा लोगों को यातायात के नियमो को कैसे फॉलो करें , सड़क को कैसे पार करें।जब सड़क पर वाहन चलायें तो किन बातों का ध्यान देना चाहिए । इस बात की जानकारी लोगों को दिया गया । अगर सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही किसी का घर उजड़ नहीं पायेगा। इस मौके पर राकेश अग्रवाल श्रीप्रकाश केसरी कुंदन सिंह आदि लोग शामिल थे ।

 

Share This Article
Leave a Comment