सुपौल गांधी मैदान से आज एनआरसी और सीएए के समर्थन में नागरिक मंच के तत्वावधान में विशाल यात्रा निकाला गया प्रर्दशन में भाग लेने के लिए लोग गांधी मैदान में एकजुट होने लगे जिसमें युवा नौजवानों बुद्धि जीवियों की बड़ी तादाद थी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों ने भागीदारी दिखाई इस प्रर्दशन में भाजपा पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए जो भारत माता की जय ,जय श्रीराम आदि के नारे लगा रहे थे ,इस दौरान हाथों में भारत के झंडे और बैनर भी जुलूस में शामिल लोग लहरा रहे थे ।खास बात ये था कि जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा काफी जोशो खरोश के साथ पीएम के समर्थन में नारेवाजी भी कर रहे थे और एनआरसी तथा सीएए को सरकार द्वारा लाये गए इस विधेयक को आम लोगों के हित में बताया नागरिक मंच के अगुवाई में निकले ये जुलूस गांधी मैदान से निकलकर सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए फिर गांधी मैदान में समाप्त हुई .नागरिक मंच के संतोष प्रधान ने विपक्ष एवं गांधी परिवार पर जमकर बरसे उन्होंने यहां तक कहा राहुल गांधी को अभी पढ़ाई करने की जरूरत है
सुपौल-एनआरसी, सीएए के समर्थन में विशाल यात्रा-आँचलिक ख़बरें-नजीर आलम
