34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप आज से नई दिल्ली में-आंचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 21 at 7.53.28 PM

 

अखिल भारतीय डाक कुश्ती टूर्नामेंट में पहली बार मैदान पर उतरेंगी महिला पहलवान

नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- 34वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती चैंपियनशिप आज से दिल्ली में खेली जाएगी, इस चैंपियनशिप का समापन 25 नवंबर को किया जाएगा। चैंपियनशिप के सभी मुकाबले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में दिल्ली सर्कल सहित कुल 11 पोस्टल सर्कल भाग ले रहे हैं, जिसमें कुल 111 खिलाड़ी पुरुष और महिला दोनों शामिल हैं। अखिल भारतीय डाक कुश्ती टूर्नामेंट के इतिहास में यह पहली बार है जब महिला पहलवान प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली सर्कल अशोक कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि
पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 10 अलग-अलग भार वर्गों में कुश्ती प्रतियोगिताएं होंगी। पहली बार महिलाएं फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन दोनों शैली की प्रतियोगिताओं में भाग ले रही हैं। 111 एथलीटों सहित 11 राज्यों की टीमें चार दिनों तक प्रतिस्पर्धा करेंगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान, ओलंपिक कुश्ती कोच अनिल मान आइज़ विशिष्ट अतिथि होंगे, जबकि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया मुख्य अतिथि होंगे। विख्यात महिला पहलवान गीता फोगाट विशिष्ट अतिथि होंगी।
उनके साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अभिन्न अंग बनने के लिए खेलों के महत्व पर जोर देते हुए दिल्ली सर्किल द्वारा आयोजित प्रतियोगिता सभी दर्शकों के लिए एक महत्वपूर्ण और रोमांचक अवसर होगा। उन्होंने कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे खिलाड़ियों और कोचों को आश्वस्त करता है कि डाक विभाग उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार है।” इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के बीच भारत में महान खेलों के इतिहास के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें भारत के सदियों पुराने स्थानीय खेलों और हमारे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय खेलों के नायकों से अवगत कराना है। उन्होंने कहा, “भारत के पास असीमित अवसर हैं और हमें अपने भीतर की प्रतिभा का दोहन करने में सक्षम होना चाहिए।
इस दौरान दिल्ली मंडल के पीआरओ संजय कुमार ने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। चैंपियनशिप के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। संजय कुमार के अनुसार पारंपरिक दगलों की शान माने जाने वाले गुर्ज के साथ डाक विभाग की चैंपियनशिप में विजेता पहलवान को पहली बार डाक केसरी व डाक कुमार जैसे खिताबों से भी नवाजा जाएगा

Share This Article
Leave a Comment