को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट के सीनियर इंस्पेक्टर 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 07 27 at 2.50.29 AM

लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर में को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट के सीनियर इंस्पेक्टर को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सीनियर इंस्पेक्टर का नाम प्रमोद तोमर है। डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि तोमर के पास तिलक नगर गृह निर्माण सहकारी साख संस्था के एक गड़बड़ी के मामले की जांच थी।
इसमें संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष और संचालक मंडल को गड़बड़ियां मिली थीं। इस पर अध्यक्ष को आरोपी बनाने से बचाने के लिए प्रदीप तोमर ने रुपयों के लिए दबाव बनाने लगा। हाल ही में उसने संस्था अध्यक्ष दिलीप बौरासी से इसे लेकर सौदा शुरू किया। सौदा 15 हजार रुपए में तय किया। अध्यक्ष दिलीप बौरासी ने सीनियर इंस्पेक्टर प्रमोद तोमर को 5 हजार रुपए दे दिए। बचे हुये 10 हजार रुपए के लिए तोमर दबाव बनाने लगा। इस पर अध्यक्ष ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की, जिस पर सोमवार को उसे पकड़ने के लिए टीम तैयार हो गई। सोमवार दोपहर करीब 2 बजे जब तोमर ने अध्यक्ष को बुलाया और 10 हजार लिए तभी टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। पता चला है कि प्रदीप तोमर ने इसके पूर्व भी कई संस्था संचालकों को परेशान कर उनसे काफी रुपए ऐंठे हैं।

Share This Article
Leave a Comment