ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर बाघेलान द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
पूर्व विधानसभा प्रत्यासी एवम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामशंकर पयासी के नेतृत्व में किसानों की विभिन्न समस्याओं खाद,बिजली, डी ए पी, जले हुए ट्रांसफार्मर,बिजली कटौती , धान खरीदी एवम अन्य समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।पूर्व विधानसभा प्रत्यासी रामशंकर पयासी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त रामपुर बाघेलान विधानसभा में किसान विद्युत की अघोषित कटौती से परेशान है जगह जगह विद्युत ट्रांसफार्मर जले हुए है जिनको विभाग द्वारा बदला नही जा रहा है।आज किसान को डी ए पी एवम यूरिया की जरूरत है लेकिन कहीं भी किसानों को खाद नही मिल पा रही है खाद की कालाबाजारी व्यापारियों द्वारा की जा रही है पूरे दिन की बिजली कटौती की जा रही है।शासन से हमारी मांग है जल्द से जल्द धान खरीदी केंद्र चालू किए जाएं जिससे की किसानों को दिक्कतें न हों और कहा की अगर किसानों की समस्याओं का निराकरण जल्द नही किया तो कांग्रेस कमेटी जगह जगह धरना प्रदर्शन करेगी। पूर्व विधायक रामलखन पटेल ने कहा की उक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मांगे अगर जल्द ही पूरी नहीं हुईं तो समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता विद्युत वितरण केन्द्र एवम सोसायटी केंद्रों का घेराव करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी।
इस अवसर पर भागवत सिंह तिवारी, तोषण सिंह ,रोहितकांत सिंह,देवेंद्र पांडेय, बीरेन्द्र सिंह मढ़ा,अंजनी शुक्ला,संजय पांडेय,के के कुशवाहा,चुडामनी शर्मा,चंद्रमणी त्रिपाठी,बांकेलाल पटेल,रमेश शर्मा,अखंड प्रताप सिंह,अतुल त्रिपाठी ,शिव मोहन द्विवेदी,सतीश शुक्ला,नरेंद्र मिश्रा,देवेंद्र सिंह,शिवनारायण पाण्डेय,अजीत यादव,प्रदीप सेन ,शशिकांत मिश्रा,दीपेंद्र पयासी,रजनीश द्विवेदी,शिवम मिश्रा,धीरेंद्र सिंह पटेल,रामभान सिंह,विवेकानंद त्रिपाठी ,इंद्रजीत सिंह,बबलू साकेत,गुल्लू साकेत,रामकलेश कुशवाहा,धर्मेंद्र सिंह, बंशपती सिंह ,रमेश आदिवासी,अमरनाथ सिंह, विजय आदिवासी ,महेश सिंह, रामकलेश आदिवासी, एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।