जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं है जानकारी
मध्य प्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूर ग्राम नोलास के सरकारी स्कूल में अजीबोगरीब …मामला सामने आया है स्कूल का वह प्रांगण जो बच्चों को खेलने के उपयोगलिए आता है उसी मैदान में..चने की फसल बोनी कर दी गई इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहां की मैं 1 महीने पहले वहां गया था जब ऐसा कुछ नहीं था आप के माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है और यदि वहां फसल बोई गई है तो प्राचार्य से बात की जाएगी और फसल का जो भी आएगा उसके संबंध में भी चर्चा कर स्पष्टीकरण दिया जाएगा
स्कूल के खेल मैदान में लहरा रही है चने की फसल-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

Leave a Comment
Leave a Comment