बैरसिया में अघोषित बिजली कटौती बंद हो कैलाश सिंह ठाकुर
बैरसिया मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने अपनी मांगों को लेकर बैरसिया एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया की सोयाबीन की फसल का बीमा एवं राहत राशि जिन किसानों की शेष है उन्हें तत्काल बीमा एवं राहत राशि दिलवाई जाए और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सम्मान निधि किसानों के खाते में डालने के बाद वापस के नोटिस दिए जा रहे हैं यह गलत है इनको तत्काल रोका जाए एवं विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर फर्जी प्रकरण बनाए गए हैं जिन किसानों के स्थाई कनेक्शन अस्थाई रसीद होने के बाद भी प्रकरण बनाए गए जो पूर्ण रूप से गलत है उनके प्रकरणों को वापस लिए जाएं बैरसिया के किसानों को 10 घंटे पंप की बिजली मिलने की जगह 6 घंटे बिजली मिल रही है तथा ट्रांसफर जले हुए पड़े हैं इनको तत्काल बदला जाए बैरसिया क्षेत्र में किसानों के खेतों में जो बिजली के पोल एवं तार लगे हुए हैं वह झज्जर हालत में है पोलो तथा तारों को मेंटेनेंस करके सही किए जाए तथा बैरसिया में जो गौशालाओं का कार्य पुरा हो गया उनको चालू किया जाए एवं जिनका काम अधूरा है उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाए ऐसी तमाम समस्याओं को लेकर किसानों ने तहसील परिसर में बेरसिया एसडीम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं को तत्काल हल कराने की करी मांग की इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष शर्मा प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर, जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश दांगी जिला उपाध्यक्ष कैलाश गौर तहसील अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह दांगी तहसील मंत्री लोकेन्द्र सिंह सोलंकी जिला मीडिया प्रभारी विनय सिंह पटेल तहसील मीडिया प्रभारी पत्रकार माधो सिंह दांगी एवं भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे