पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध शराब की खेप जब्त की-आंचलिक ख़बरें-कपिल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read
sddefault 128

– खबर मध्यप्रदेश जिला शिवपुरी थाना कोलारस से आ रही है यहां टीआई आलोक भदोरिया कों मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिद्धपुरा चौकी लुकवासा मे कंजर ढेरो पर काफी मात्रा मे अवैध शराब बिक्री की जा रही है सूचना पर बरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया तो पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , एस.डी.ओ.पी कोलारस द्वारा शीघ्र कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था। जिस पर मय पुलिस बल के ग्राम सिद्धपुरा मे दबिस देकर तलाशी की गई तो पंकज कंजर एवं रामपाल कंजर के घरो मे अंदर 60-60 लीटर अलग अलग हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब मिली एवं वहां जमीन के अंदर आसपास शराब तथा ओ.पी. जैसे पदार्थो के ड्रम गडे होना पाया गया जो गहराई मे होने के कारण जे.सी.वी . मशीन बुलवाकर खुदवाये गये तो पंकज कंजर के घर के सामने बाउंडरी के अंदर जमीन के नीचे से 07 ड्रम प्लास्टिक के 200-200 लीटर की मात्रा मे ओ.पी. जैसी शराब के भरे मिले एवं रामपाल कंजर के घर के सामने बाउंडरी के अंदर जमीन के नीचे से 05 ड्रम प्लास्टिक के 200- 200 लीटर की मात्रा मे ओ.पी. जैसी शराब के भरे मिले जिन्हे ऊपर निकाला गया उपरोक्त शराब की कुल कीमत पता की गई तो कुल कीमती करीबन 06 लाख 12 हजार रूपये की होना पाई गई। जिस पर प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिये गये है। इस कार्यवाही मे निरी.आलोक सिंह, उनि. योगेन्द्र सिंह सेंगर , उनि.अंजली सिंह,सउनि राम सिंह भिलाला ,सउनि बृजेश यादव ,सउनि गन्दर्भ सिंह राणा , सउनि. सलीमउल्ला खांन, प्र.आर.,नरेश दुवे, प्र.आर. अवतार सिंह, प्र.आर. सुभाष यादव,आर. हरिओम ,आर) पुष्पेन्द्र रावत, आर. नीतू सिंह, आर. अंकित जाट ,आर, गजराज सिंह, आर. देशराज राठौर, आर. दिग्विजय सिंह, आर. परवेन्द्र रावत , आर. सुनील रघुवंशी , आर. बलवीर सेंगर , प्र.आर. चालक आशुतोष, आर.चालक बलराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment