रांची-जेएससीए स्टेडियम के ओवल मैदान पर हुआ पिचों का उद्घाटन-आंचलिक ख़बरें-आशुतोष कुमार रंजन

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 59

: जेएससीए स्टेडियम के ओवल मैदान पर 11 नये अभ्यास  विकेट बनकर तैयार हो गये हैं. इन पिचों का उदघाटन आज टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और बीसीसीआइ के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी जेएससीए उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने किया । इस मौके जेएससीए के सभी पदाधिकारी भी मौजूद थे । पिच का उद्घाटन पूजा पद्धति के द्वारा किया गया जिसमें नारियल फोड़कर ब्रिज का उद्घाटन किया गया धोनी पिचों खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस भी किया
जेएससीए में 2013 से अब तक जिन पिचों का उपयोग होता आया है, उनमें ठाकुर गांव और पिठोरिया की काली मिट्टी का उपयोग किया गया है. यह मिट्टी सपाट पिच के लिए बेहतरीन मानी गयी है, लेकिन खिलाड़ियों को दूसरे पिच का अनुभव देने के उद्देश्य से ओडिशा के बलांगीर और बिहार के मोकामा के टाल एरिया की काली मिट्टी से नये विकेटों का निर्माण किया गया है. इसके अलावा लाल मिट्टी बुंडू-तमाड़ के बीच के क्षेत्र से मंगायी गयी है. धौनी की सलाह पर जेएससीए ने तैयार की पिचें रांची : इन पिचों के निर्माण के पीछे का आइडिया टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का है. उन्होंने लगभग तीन साल पहले जेएससीए को इस तरह के विकेट बनाने की सलाह दी थी. धौनी को देश-विदेश के कई पिचों पर खेलने का अनुभव प्राप्त है

Share This Article
Leave a Comment