डिस्चार्ज से पूर्व पहुंच जाए लाभार्थी के खाते में धनराशि: डीएम-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 24 at 10.29.37 AM


बदायूॅं : जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विक्रम सिंह पुंडीर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की। बैठक में कोविड-19 तथा आरआई टीकाकरण तथा जननी सुरक्षा सहित अन्य योजना के संबंध में समीक्षा की।

आरआई तथा कोविड-19 के टीकाकरण में लापरवाही करने वाली एएनएम पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्दश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जहां दूसरी डोज पेंडिंग है, उन स्थानों पर प्राथमिकता के तौर पर कैंप लगाया कर टीकाकरण तेज गति से कराया जाए। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक दवाएं एवं उपकरण मौजूद रहे। सभी दवाओं की उपलब्धता की सूची वॉल पेंटिंग कराई जाए।
जननी सुरक्षा योजना का भुगतान लंबित पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि डिलीवरी के बाद एवं डिस्चार्ज करने से पूर्व लाभार्थी के खाते में जननी सुरक्षा योजना का लाभ पहुंच जाना चाहिए। इसके लिए बैंक डिटेल सहित अन्य सभी आवश्यक अभिलेख पहले से ही ले लिए जाएं। जिन आशाओं ने गत दो-तीन माह के भीतर शून्य प्रसव कराएं हैं, उन पर कार्रवाई करके बाहर का रास्ता दिखाया जाए। जगत, बिसौली तथा उझानी सहित राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रसव कम होने पर निर्देश दिए कि शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराए जाएं। आशाओं का भी भुगतान समय से किया जाए। सभी स्टाफ नर्स कम से कम 30 प्रतिशत फैमिली प्लानिंग पर कार्रवाई करें। डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Share This Article
Leave a Comment