अमरूद के बाग में युवती का शव मिलने की घटना का खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
By News Desk
3 Min Read

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अलापुर संजय कुमार सिंह की टीम व एसओजी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की टीम द्वारा कल ग्राम बिलहरी के अमरूद के बाग में मिला ग्राम सढोमई निवासिनी युवती का शव व उसकी सनसनीखेज हत्या का खुलासा 24 घण्टे के अंदर करते हुए घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा व जिन्दा कारतूस तथा खोखा कारतूस तथा मृतका का मोबाइल बरामद कर किया गया है।
घटनाक्रम–
कल 5 नबंवर दोपहर में थाना अलापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिलहरी में अमरूद के बाग के पास एक अज्ञात युवती का शव के पडे होने की सूचना पूर्व प्रधान द्वारा थाना अलापुर को दी गयी थी। पुलिस को घटनास्थल पर जाने के बाद यह जानकारी हुई कि उक्त युवती ग्राम सढोमई निवासी नेमचन्द्र की पुत्री है। इस संबंध में नेमचन्द्र द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0316/2021 धारा 302 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। दिन दहाड़ें युवती का शव अमरूद के बागिचे के पास से मिलने के कारण आम जन मानस में रोष व भय का माहौल हो गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक अलापुर एवं एसओजी व सर्विलान्स प्रभारी को घटना का शीघ्र अनवारण के लिये निर्देशित किया गया था। जांच में ज्ञात हुआ कि मृतका से आखिरी बार मोबाईल पर अभियुक्त भूपेन्द्र से बात हुई थी।

पूछताछ का विवरण –
गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम कोठा थाना अलापुर द्वारा बताया गया कि उसका मृतका युवती से प्रेम संबंध चल रहा था। विगत चार नबंवर की रात्रि में मृतका युवती अपने घर से सामान आदि लेकर उससे अमरूद के बाग के पास बिलहरी में मिलने को आई, देर रात में हम दोनों वहां मिले व काफी देर तक बातचीत किये किन्तु मृतका उससे बार बार तुरन्त शादी करने के लिये दवाब बनाने लगी जबकि मैं उससे शादी नहीं करना चाहता था। इस कारण मैंने तमंचे से उसे सीने व कनपट्टी पर गोली मार कर हत्या कर दी। फिर आराम से अपने घर लौट आया।

Share This Article
Leave a Comment