द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब की ओर से लौहपुरूष बल्लभ भाई पटेल जंयती पर निकाली गई संकल्प रैली ।
द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब की ओर से प्लास्टिक-मुक्त भारत अभियान को प्रगति की दिशा की ओर बढ़ाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन के तहत (संकल्प रैली) में भागीदारी करने वाले द्वारका निवासियों व राइडर्स के अलावा प्रोगेसिव क्लब की सम्पूर्ण टीम की ओर से 31अक्तबर को स्वर्गीय लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर बाइक व साइकिल रैली निकालते हुए (सिंगल प्लास्टिक मुक्त) द्वारका बनाने पर बल देते हुए द्वारका उपनगरी को स्वच्छ व मुक्त बनाने के लिए सम्मेलन में उपस्थित द्वारका निगम पार्षद कमलजीत सहरावत एडवोकेट अनिल लोचब के अलावा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहते हुए द्वारका प्रोगेसिव क्लब द्वारा निष्ठावान तरीके से की जा रही हर कार्यशैली को सार्थक अंजाम तक पहुंचाने के लिए की गई पहल को अत्यंत सराहनीय योग्य बताते हुए बधाई का मुख्य पात्र बताया ।
प्रोगेसिव क्लब की अध्यक्षा उर्मिला शर्मा ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा,मुझे पूरी उम्मीद ही नही एक अटल विश्वास है । हमारे इस (प्लास्टिक मुक्त अभियान) लक्ष्य से जुड़े समस्त द्वारका निवासियों द्वारा ई-रावण दशहरे पर अपनी उपनगरी द्वारका को प्लास्टिक मुक्त बनाकर (जनसंरक्षक) प्रति रोगमुक्त बनाने हेतु लिए गए दृढ़ संकल्प को एक सार्थक मुकाम तक अंजाम देते हुए एक सजग- प्रहरी की भूमिका अवश्य निभाएंगे ।