जनप्रतिनिधि (सांसद विधायक) -11 और पेफी -11 का मैत्री क्रिकेट मैच विनय मार्ग स्पोर्ट्स ग्राउंड में संपन्न-आँचलिक ख़बरें-राजेश शर्मा

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 23 at 7.39.41 PM 2

जनप्रतिनिधि (सांसद विधायक) -11 और पेफी -11 का मैत्री क्रिकेट मैच विनय मार्ग स्पोर्ट्स ग्राउंड में संपन्न

रोमांचक मैच में पेफी 11 ने जनप्रतिनिधि 11 को 3 विकेट से मात दी.

नई दिल्ली: शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संगठन फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट को लेकर सेंट्रल सेक्रेटरियेट के विनय मार्ग स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सांसद एवं विधायकों और पेफी टीम के बीच 20- 20 मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन केंद्रीय क़ानून और न्याय राज्यमंत्री, भारत सरकार प्रोफ़ेसर एस पी सिंह बघेल ने पेफी के राष्ट्रीय महासचिव पियूष जैन की गेंद को मारकर किया ।WhatsApp Image 2021 10 23 at 7.39.40 PM
पेफी – 11 के कप्तान अमर चौहान ने टॉस जीतकर जनप्रतिनिधि 11 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया जहां जनप्रतिनिधि (सांसद विधायक) – 11 ने मेरठ दक्षिण के विधायक सोमेंद्र तोमर की शानदार 42 रनों की पारी के दम पर 119 रन बनाए । जनप्रतिनिधि (सांसद विधायक) -11 टीम ने के कप्तान के रूप में भारत सरकार के कानून एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफ़ेसर एस. पी. सिंह बघेल जी रहे जिन्होने गेंदबाजी करते हुए एक शानदार मैडन ओवर निकाला ।WhatsApp Image 2021 10 23 at 7.39.41 PM 1 उत्तरप्रदेश के सबसे युवा विधायक कुशाग्र सागर ने बल्ले, गेंद और क्षेत्ररक्षण में उम्दा प्रदर्शन किया । बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया । जनप्रतिनिधि (सांसद विधायक) -11 की टीम में प्रो एस पी सिंह बघेल केंद्रीय राज्यमंत्री, रमेश चंद्र मिश्रा विधायक बदलापुर, मेरठ दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर, कटरा शाहजहांपुर के विधायक वीर विक्रम सिंह, घोसी के विधायक विजय कुमार राजभर, दिल्ली के विधायक जितेंद्र महावर, बिठूर के विधायक अभिजीत सांगा, विसौलि के विधायक कुशाग्र सागर, बस्ती के विधायक रवि सोनकर , मिल्कीपुर अयोध्या के विधायक बाबा गोरखनाथ, फिट इंडिया के ब्रांड अम्बेसडर आशीष दुबे, दीपक पाठक एवं नीरज पांडे रहे.।
कशमकश भरे मैच में पेफी – 11 ने 3 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की.
इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, द्रोणाचार्य अवार्डी डॉ ए के बंसल, अर्जुन अवार्डी अकरम शाह, खेल मंत्रालय के पूर्व अवर सचिव राजीव बग्गा , UPSC के डिप्टी सेक्रेटरी अभय जैन, चंदन त्रिपाठी, संजय गौतम, संजय बंसल एवं पेफी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.!

Share This Article
Leave a Comment