मुख्तार अंसारी पर कुर्की की कार्रवाई-आँचलिक ख़बरें-महताब आलम

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 51

आईएस 191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के खिलाफ एक बार फिर आज गाजीपुर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है और मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी के नाम से बन रहे एक अवैध शापिंग काम्प्लेक्स को प्रशासन ने कुर्क किया।सदर कोतवाली क्षेत्र के गौरी वल्लभदास में बन रहे काम्प्लेक्स को एसडीएम सदर और सीओ सिटी के नेतृत्व में कुर्क किया गया।कॉम्लेक्स की कीमत 2 करोड़ 84 लाख रुपये बतायी जा रही है।जिलाधिकारी एम पी सिंह के कुर्की के आदेश के बाद आज एसडीएम सदर और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत काम्प्लेक्स को बकायदे कुर्क किया।

 

Share This Article
Leave a Comment