द्वारका विधानसभा के विधायक विनय मिश्रा ने मंगलापुरी वार्ड में आरडब्ल्यूए के साथ किया जनसंवाद। स्थानीय निवासियों ने विधायक विनय मिश्रा जी को माला पहनाकर स्वागत किया। इस मुहिम का नाम आप का विधायक आपके द्वार रखा गया है।
मंगलवार को मंगलापुरी वार्ड-33s में आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा ने लोगों की समस्या सुनी और जो काम उन्होंने अपने कार्य काल मे कराये है वो जनता को गिनाये।
स्थानीय आरडब्ल्यूए के लोगों ने अपनी समस्याओं को जैसे पानी, नालियां, सीसीटीवी, गेट, पार्कों की समस्याओं को अपने विधायक विनय मिश्रा को बताई, विधायक ने कहा कि इन समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके पर RWA के प्रधान श्याम सुंदर , और निगम पार्षद नरेंद्र गिरसा व अन्य RWA के पदाधिकारी टीम उपस्थित रही।

