आंवला तहसील के एक गांव में अनियंत्रित दूध डेयरी की गाड़ी पिकअप ने एक मासूम को कुचल दिया जिसमें मासूम की दर्दनाक मौत हो गई बही घटना से परिवार में कोहराम मच गया घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई बही पिकअप चालक मासूम को कुचलकर मौके से फरार हुआ तो ग्रामीणों ने उसे खेतों में दौड़ा कर पकड़ लिया तब गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर चालक और मासूम के शव को कब्जे में ले लिया.
आंवला तहसील के गांव पडुया के अखिलेश ने बताया कि उसकी पुत्री रेशमा (4) वर्षीय मंगलवार सुबह 9:00 बजे दूसरे मकान से अपने घर की तरफ आ रही थी तभी टांडा की तरफ से एक दूध डेयरी गाड़ी अनियंत्रित होकर तेज गति से पडुआ गांव होते हुए सेंधा की तरफ जा रही थी बही चालक ने उसकी पुत्री रेशमा को घर के पास ही कुचल दिया जिसमें उसकी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई पिकअप चालक मासूम को कुचल कर खेतों की ओर भाग गया तब गांव वालों को घटना सूचना लगी तो गांव के लोगों ने पिकअप चालक को खेतों से दौड़ाकर पकड़ लिया तो डायल 112 नंबर को पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया बही पिकअप चालक ने बताया कि वह टांडा गांव से पडुआ होते हुए आंवला भोले बाबा दूध प्लांट पर दूध लेकर अपनी गाड़ी पिकअप से जा रहा था तभी रास्ते में बच्ची आ जाने से यह घटना हो गई बही अखिलेश पर शिवम (8) वर्षीय बिजरानी पुत्री (6) महा और दुसरे नबंर कि रेशमा थी घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और बह अपने परिवार का मजदूरी करके भरण पोषण करता था बही पुलिस ने चालक व गाड़ी आंवला थाने ले जाने को कहा तो परिजनों ने इसका विरोध किया और घटनास्थल पर गाड़ी मालिक को बुलाने की मांग की है.