दूध डेरी की गाड़ी ने एक मासूम को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत-आँचलिक ख़बरें-सुनील कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 74

आंवला तहसील के एक गांव में अनियंत्रित दूध डेयरी की गाड़ी पिकअप ने एक मासूम को कुचल दिया जिसमें मासूम की दर्दनाक मौत हो गई बही घटना से परिवार में कोहराम मच गया घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई बही पिकअप चालक मासूम को कुचलकर मौके से फरार हुआ तो ग्रामीणों ने उसे खेतों में दौड़ा कर पकड़ लिया तब गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने पहुंच कर चालक और मासूम के शव को कब्जे में ले लिया.

आंवला तहसील के गांव पडुया के अखिलेश ने बताया कि उसकी पुत्री रेशमा (4) वर्षीय मंगलवार सुबह 9:00 बजे दूसरे मकान से अपने घर की तरफ आ रही थी तभी टांडा की तरफ से एक दूध डेयरी गाड़ी अनियंत्रित होकर तेज गति से पडुआ गांव होते हुए सेंधा की तरफ जा रही थी बही चालक ने उसकी पुत्री रेशमा को घर के पास ही कुचल दिया जिसमें उसकी पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई पिकअप चालक मासूम को कुचल कर खेतों की ओर भाग गया तब गांव वालों को घटना सूचना लगी तो गांव के लोगों ने पिकअप चालक को खेतों से दौड़ाकर पकड़ लिया तो डायल 112 नंबर को पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया बही पिकअप चालक ने बताया कि वह टांडा गांव से पडुआ होते हुए आंवला भोले बाबा दूध प्लांट पर दूध लेकर अपनी गाड़ी पिकअप से जा रहा था तभी रास्ते में बच्ची आ जाने से यह घटना हो गई बही अखिलेश पर शिवम (8) वर्षीय बिजरानी पुत्री (6) महा और दुसरे नबंर कि रेशमा थी घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और बह अपने परिवार का मजदूरी करके भरण पोषण करता था बही पुलिस ने चालक व गाड़ी आंवला थाने ले जाने को कहा तो परिजनों ने इसका विरोध किया और घटनास्थल पर गाड़ी मालिक को बुलाने की मांग की है.

Share This Article
Leave a Comment