बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान शराब, नशीले मादक पदार्थों को निष्कर्ण और बिक्री व अवैध शस्त्र से अपराध करने वाले अपराधियों हेतु थाना उसहैत पुलिस द्वारा एक अभियुक्त चाँद कुरैशी पुत्र बाबू कुरैशी निवासी वार्ड संख्या चार कस्बा उसहैत को 205 ग्राम अफीम और एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना उसहैत पर एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।