रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया-आंचलिक ख़बरें-पवन कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 20

 

चंदौली देश के रक्षा मंत्री और जिले के लाल राजनाथ सिंह, मुग़लसराय विधानसभा के बबुरी इंटर कालेज पहुँचे.जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्यासी रमेश जायसवाल के समर्थन में, जनसभा को संबोधित किया. और जिताने की अपील की. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए, भोजपुरी अंदाज में समा बंधा. तो विपक्ष की सपा और कांग्रेस की सरकार हमलावर भी रहे. वहीं पत्रकारों से बातचीत में, यूक्रेन से सभी को सकुशल लाए जाने की बात कही.

रूस यूक्रेन मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, जो लोग भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनको निकालने के लिए, सरकार पूरी तरह से प्रतिबंध है, और लगातार उसके लिए प्रयास जारी है. एयरफोर्स की भी 2 प्लेन को भी लगा दिया गया. वहां से लगातार लोगों को वापस लाया जा रहा है. अब तक ढाई हजार लोगों को लाया जा चुका हैं. रूस के आसपास के जो कंट्री हैं, वहां के रास्ते लोगों को निकाला जा रहा है.

छात्र की मौत के बाद की उसकी बॉडी लाए जाने के, सवाल पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इसके लिए हमारा विदेश मंत्रालय लगा है, और प्रधानमंत्री मोदी लगे हुए है. यूक्रेन में जो स्थिति है, आप सभी वाकिफ है, वहां एयर स्ट्रिप भी नहीं हो पा रही है. प्लेन लैंड न होने के चलते दिक्कत आ रही है. चंदौली के फंसे तीनों छात्रों की जल्द वापसी होगी.

Share This Article
Leave a Comment