यमुनानगर थर्मल पावर प्लाट के समीप एक डाक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई, हालाकि शिकायत करने वाला डाक्टर का सहायक ही हत्यारा निकला. फ़िलहाल पुलिस ने सहायक से पूछताछ शुरू कर दी है. नवाबगंज में अफवाह उड़ रही है कि डॉक्टर यूनुस ने अपनी पत्नी शादाब को तलाक दे दिया है और आफताब आलम उर्फ बबलू से डॉक्टर की पत्नी का निकाह भी हो गया है. सूत्रों से पता चला है की यूनुस का काफी समय से इलाज चल रहा है और वह कुछ दिन का मेहमान है, उसने कहा की जब तक मैं जिंदा हूं तब तक तुम मेरे साथ रहो मेरे मरने के बाद बबलू के साथ रह लेना. अफवाह यह भी है की डॉक्टर की पत्नी और बबलू ने यह प्लान बनाया था. जिससे बबलू ने ₹6 लाख डॉक्टर से लिए थे वह भी न देना पड़े और 1000000 रुपए जो मकान नवाबगंज का बेचा है, साथ ही कार और 40 लाख का बीमा भी मिल जाएगा. अफवाह यह भी है की डॉक्टर की पत्नी के कहने पर उसने अपनी पत्नी को डिवोर्स देने का भी मन बना लिया. फ़िलहाल बबलू की पत्नी का डिवोर्स कोर्ट में चल रहा है. दोनों की आशिकी में कई लोगों का घर टूटा. डॉक्टर हत्याकांड लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है.अफवाह है की कहीं ऐसा तो नहीं कोई दूसरा हाथ मार गया और बबलू निर्दोष जेल चला गया. फिलहाल पुलिस ने डॉक्टर के दोस्त आफताब आलम उर्फ बबलू को जेल भेज दिया.बताते चले की यमुनानगर के थर्मल पावर प्लांट के समीप कुछ दिन पहले सडक पर एक डाक्टर की खून से लथपथ लाश मिली थी हालाकि डाक्टर यूनिस एक साथ दो जगह पर प्रेक्टिस करता था. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कस्बा नावाबगंज निवासी डा यूनिस ने अपने साथी सहायक आलम को भी अपने साथ ले आया था. यूनिस की लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने पूछताश शुरू की तो सहायक आलम ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से कलियर शरीफ गया था. और वही उसने होटल में कमरा भी लिया था और ऐसे में उसकी हत्या किसी ने रंजिशन की है.पुलिस को आलम ने पूरी तरहा से गुमराह भी किया लेकिन कानून के हाथ बहुत लंबे होते है शायद यह आलम नही जानता था पुलिस को आलम की बातो पर शक हुआ और पुलिस ने आलम को हिरासत में ले लिया . पुलिस ने जब सख्ती की तो आलम ने इस हत्या को खुद की करना कबूल लिया. आलम यूनिस को छोड कर कलियर शरीफ गया था. यहा उसने होटल का कमरा लिया और अपने दोनों फोन वही पर छोड दिए आलम टैक्सी करके यमुनानगर थर्मल से कुछ ही दूरी पर टैक्सी को छोड कर क्लीनिक तक आ गया और जिस कार में डाक्टर को जाना था उसकी एक चाबी आलम के पास थी और वह पीछे से कार में दाखिल हो गया. और जैसे ही डाक्टर क्लीनिक बंद कर कार में बैठा तभी आलम ने चाकू से उसका गला रेत दिया.पुलिस को आलम ने बताया कि जब उसने चाकू से यूनिस का गला रेता तो वह खिडकी खोल कर भागने लगा लेकिन आलम जल्दी से बाहर आ गया और एक वार फिर से उसकी गर्दन पर किया लेकिन इस बीच जब यूनिस जमीन पर गिर गया तो फिर चाकूओ से वार कर दिए जिससे यूनिस की मौत हो गई. हत्या के बाद आलम उसी टैक्सी तक पहुंचा और वापिस होटल में चला गया. सुबह होते ही फिर से यह यमुनानगर वापस आया और सिविल अस्पताल पहुंचकर पुलिस को तरह तरह के बयान देने लगा . बताया जा रहा है कि आलम ने अपनी पत्नी को भी मौत के घाट उतरना चाहा था लेकिन वह बच गई. जिसका कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है. इस सब के पीछे एक तो पैसा और एक यूनिस की गाडी और तीसरी अहम चीज जोकि यूनिस की पत्नी थी. लेकिन पत्नी इस हत्या में शामिल नही थी, हालाँकि बताया जा रहा है कि आलम और यूनिस की पत्नी का प्रेम प्रसंग भी चल रहा था.