जन आशीर्वाद सभा आयोजित, रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल को बताया फ्रॉड सीएम.
पालम के दादादेव मंदिर ग्राउंड में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन हुआ , जिसमे केंद्रीय मंत्री हरदीप पूरी का पालम विधानसभा के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हरदीप पूरी के साथ दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी, जिला अध्यक्ष जगमोहन महलावत और तमाम बीजेपी पार्षद व नेता मौजूद रहे। पालम के लोगों ने हरदीप पूरी का माला पहनाकर स्वागत किया। हरदीप पूरी ने अपने सम्बोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जागरूक किया।
विभिन्न क्षेत्रों से आए नेताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। किसी उन्हें उपहार के तौर पर तलवार दी , किसी ने हुक्का तो किसी ने हल। इस मौके पर पूर्व डिप्टी मेयर कुलदीप सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष सतपाल किशनिया और पार्षद राजकुमार मौजूद रहे।
बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम पुरे देश में आयोजित हो रहा है। 16 तारिख से शुरू हुई इस यात्रा का आज समापन हो गया। दिल्ली बीजेपी इस कार्यक्रम को अगले साल होने वाले एमसीडी चुनावों के प्रचार अभियान की शुरुआत के तौर पर देख रही है। जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है।