नई दिल्ली- नफ़रत की राजनीति के खिलाफ वेलफेयर पार्टी की दिल्ली यूनिट का प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-एस जेड मालिक

News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 25 at 4.41.24 PM

 

एस जेड मालिक

मुसलामानों, दलितों और आदिवासियों पर हमले करने वालों के खिलाफ हुकूमत सख़्त क़ानून बनाए: डॉ॰ एसक्यूआर इल्यास

 

नई दिल्ली 24 जुलाई,
पूरे देश में नफ़रत की राजनीति के चलते मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं जिसमें गुंडों की एक भीड़ बेकसूर लोगों को पीट-2 कर मौत के घाट उतार देती है और सरकार इस पर कोई सख्त कार्यवाही भी नहीं करती । ऐसे गुंडों को आतंकवादी करार देते हुए इनके खिलाफ यूएपीए के तहत कार्यवाही जानी चाहिए ।
यह बातें वेलफेयर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ॰ एसक्यूआर इल्यास ने जंतर-मंतर पर आयोजित किये गए वेलफेयर पार्टी दिल्ली प्रदेश के धरने प्रदर्शन के दौरान कही ।
डॉ एसक्यूआर इल्यास ने चिंता जताते हुए कहा कि आखिर हुकूमत क्यूं इसके खिलाफ सख़्त क़ानून नहीं बनाती, मोदी जी के 56इंच के सीने में दम है तो इन घटनाओं को रोक कर दिखाएं ।
इन्होंने कहा कि यह लोग हिंदू धर्म और राम के नाम को बदनाम कर रहे हैं साथ ही डॉ॰ इल्यास ने कहा कि हमारा संविधान आत्म रक्षा का अधिकार भी देता है इसलिए किसी के साथ भी ऐसी घटनाएं हों तो उन्हें डरना नहीं चाहिए बल्कि गुंडों का मुकाबला करना चाहिए ।
“नफ़रत की राजनीति बंद करो” के विषय किए गए इस धरने प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सिराज तालिब ने कहा कि यह घटनाएं केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों का नतीजा हैं, पूरे देश में न्याय पालिका और कानून व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया जा रहा है ।
सिराज तालिब ने आगे कहा कि अब वोह दिन दूर नहीं जब देश के अंदर ग्रह युद्ध शुरू हो जाए क्योंकि जिस तरह की सोच रखने वाले लोग आज सत्ता के शिखर पर बैठे हुए हैं इनकी यह सोच देश को तोड़ने का काम कर रही है ।
इस मौके पर लोकराज संगठन से बिरजू नायक कहा कि आतंकवादी कोई हिंदू या मुसलमान नहीं है बल्कि यहां की सरकार आतंकवादी है सरकारें ही आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने काम करतीं हैं ।
इस मौके पर वेलफेयर पार्टी दिल्ली प्रदेश के संगठन सचिव आरिफ अख्लाक ने कहा कि हम तो हिंदू धर्म का भी आदर करते हैं, राम का भी आदर करते हैं लेकिन आज भाजपा के लोगों ने और जबरन जय श्रीराम कहलवाने वालों ने हिंदू धर्म और राम को पूरी दुनियां में बदनाम कर दिया ।
आरिफ अख्लाक ने केंद्र और राज्य सरकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी इस नफरत की राजनीति ने देश को बर्बाद कर दिया, बीएसएनएल, भारतीय डाक और एयर इंडिया जैसी कई सरकारी कंपनियों का दीवालिया निकल गया । आज देश में अस्पतालों के अंदर आक्सीजन और दवाइयां तक नहीं है ।
राष्ट्रीय जन क्रान्ति मंच के अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने कहा कि देश का हर वर्ग केंद्र में मौजूद भाजपा की सरकार के खिलाफ है क्योंकि यह सरकार वोट के आधार पर नहीं बनी बल्कि यह ईवीएम की शिफ्टिंग और गड़बड़ियों का नतीजा है ।
प्रदर्शन में वेलफेयर पार्टी ओखला यूथ के मिशकात हाशमी और यूपी वेस्ट के सचिव अहसन फ़िरोज़ाबादी ने भी बातें रखीं ।
प्रदर्शनकारियों ने नारे लिखे हुए प्ले कार्ड और बैनर भी अपने हाथों में पकड़ रखे थे ।
इस मौके पर संतोष कुमार, अब्दुल गफ्फार, मु॰ अकरम, मु॰ रईस, इमरान बेग, नीरज यादव, हाजी अल्ताफ, डॉ॰ यासीन अंसारी, अब्दुल कय्यूम, अब्दुल सत्तार, शेख निज़ामुद्दीन के अलावा दिल्ली के विभिन्न इलाकों से सैंकड़ों लोग शामिल हुए ।

Share This Article
Leave a Comment