विषेश संवादाता
नवादा – लोक जनशक्ति पार्टी, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र ठाकुर ने अपने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए नवादा जिले के लोजपा के सक्रिय साथी श्री सत्यम प्रियदर्शी को नवादा जिला किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनित किया। यह जिम्मेवारी उनके कार्यशैली एवं समर्पण को देखते हुए किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र ठाकुर जी ने दी। इस मनोनयन के अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि सत्यम प्रियदर्शी को किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाये जाने से नवादा जिला में किसानों के बीच में पार्टी के नीतियों को प्रचार-प्रसार में मजबुती मिलेगी, वर्तमान परिस्थितियों में लोक जनशक्ति पार्टी की नीति और सिद्धांत किसानों के पक्ष में सदैव रही है।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह ने दी।