सुगौली में हुआ जमकर प्रदर्शन नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के विरोध में राजद,कांग्रेस और रालोसपा कार्यकर्ताओं ने राजद नेता ओम प्रकाश सहनी,श्री किशोर पांडेय और रालोसपा नेता संत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में शनिवार को बस स्टैंड चौक और ताज बाबू चौक पर सड़क जाम किया।कार्यकर्ताओं ने सीएए और एनआरसी वापस करो के नारे लगाए।कार्यकर्ताओं ने ग्यारह बजे करीब सड़क जाम किया,टायर जलाए और सड़क पर डटे रहे। कानून के विरोध में नारे लगाए।इस बीच मोतिहारी – रक्सौल अंतर्रराष्ट्रीय उच्च पथ 527 डी जाम रहा। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।बंद कराने वालों में सहित दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे।
सुगौली-एनआरसी, सीएए के खिलाफ राजद नेता और रालोसपा के नेता का प्रदर्शन-आंचलिक ख़बरें-संतोष राउत
