खवर एटा के अलीगंज मे पूर्व राज्य मन्त्री.स्वर्गीय श्री गेंदालाल गुप्ता जी निज निवास पर पहुचे
यूपी सरकार के राज्य मंत्री ने की अन्नदाताओं से अपील,देशहित और लोकहित मैं अन्नदाता खेती मैं करें जैविक और देसी खाद का प्रयोग।
खेती मैं बढ़ते रासायनिक खाद और कीटनाशकों के प्रयोग से लोगों के स्वास्थ्य मैं विपरीत प्रभाव पड़ रहा है, आज दूध और घी मैं भी रसायन की मात्रा निकल रही है भूमि वंज़र हो रही है, पीने का जल दूषित हो रहा है, पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है
यही कारण है कि अब वाइरस और बैक्टीरिया हमारे स्वास्थ्य को जल्दी प्रभावित कर लेता है जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, यूपी सरकार के लेबर बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने आज प्रेसवार्ता के दौरान किसानों से देसी खाद के प्रयोग को बढ़ाने की मार्मिक अपील करते हुए कहा कि जनजीवन के अस्तित्व को खतरा बनते जा रहे रसायन का प्रयोग कम करके हम मानवता की रक्षा कर सकते हैं, वही दावा किया कि प्रदेश की योगी सरकार आगामी 2022 के चुनाव मे पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाएगी।
पूरी दुनिया मे कोरोना महामारी के चलते विकास की गति रुक गई थी पर पीएम मोदीजी के कुशल नेतृत्व के चलते हमारे देश की विकास की गति पुनः पटरी पर वापस आ रही है, सी एम योगीजी ने अथक प्रयास कर प्रदेश की जनता को हर सम्भव मदद की,
जनहित मैं नोजवानो , मज़दूरों, बेरोजगार युवाओं ,किसानों , व्यापारियों और अन्य दैनिक भत्ता से कार्य करने वालो को मदद की।
विपक्षी पार्टी मुद्दाविहीन हैं इसलिए प्रदेश मे साम्प्रदायिक दंगों को तरजीह देने के लिए योजना बना रही है भड़काऊ व्यानो के जरिए प्रदेश मे धार्मिक उन्माद को बढ़ावा देकर चुनाव को हिन्दू मुस्लिम करने की कोशिशें कर रही है पर ऐसा होगा नही क्योंकि अब तक के सरकार के कार्यकाल मैं कोई भी साम्प्रदायिक दंगा नही हुआ है जबकि इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने जब जब सरकार बनाई केवल लूटा लूट मची रही, सपा पिछड़े वर्ग की पार्टी नही है वो केवल एक परिवार की पार्टी है जिसने सत्ता मैं रहते सीएम से ब्लॉक प्रमुख तक के पद केवल एक ही परिवार के सदस्यों पर रहते थे, आज अखिलेश यादव सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं क्योंकि वो मुलायम सिंह के पुत्र है अगर लोकतांत्रिक पार्टी होती तो क्या प्रदेश के अन्य यादव समाज के नेता अध्यक्ष बन सकते हैं नही,
मायावती के बाद उनका भतीजा, सोनिया गांधी के बाद उनका पुत्र राहुल गांधी , पर भाजपा मैं कोई भी छोटा कार्यकर्ता बड़ा पदाधिकारी बन सकता है भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है जनता को मोदीजी और योगीजी की नीतियों व नीयत पर विश्वास है इसीलिए 2022 मैं हम सबका विकास सबका विश्वास और सबका साथ के नारे के साथ विकास के नाम पर जनता के बीच चुनाव मे जाएंगे, और पुनः पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेंगे।
किसानों से जुड़े मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो स्वयं एक किसान है सरकार अन्नदाताओं के हर सुख दुख मैं सहभागी है कुछ लोग इन्हें अपनी सत्ता लाने के लोभ मैं हथियार की भांति प्रयोग करना चाहते हैं पर ऐसा कुछ भी नही होने वाला क्योंकि किसान के लिए जितनी योजनाओं से इस सरकार ने मदद की है उन्हें वो समझते हैं,विपक्षी पार्टियों के परिवारबाद के विरुद्ध राष्ट्रवाद को प्राथमिकता देते हैं सरहद पर जवान और खेतों मैं किसान ही इस देश के वास्तविक हीरो हैं।
वेमोसम बरसात के चलते हुए किसानों के नुकसान के आंकलन को सीएम योगीजी ने आदेश जारी कर दिये हैं बहुत जल्द प्रभावित किसानों को मदद मिलेगी।अच्छी कानून व्यवस्था, माफियाराज से मुक्ति, बहन वेटियों के सम्मान और बेरोजगारी के खात्मे को जनता फिर से हमारी सरकार बनाएगी। राज्य मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय गेंदालाल गुप्ता के निवास अलीगंज पर कार्यकर्ताओं से भेंट कर चुनाव की तैयारियों को परखने के लिए आये थे, जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया, स्वागत करने वाले भाजपा पदाधिकारी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश सह संयोजक दिनेश गुप्ता, पूर्व जिला महामंत्री मेघसिंह शाक्य, मंडल अध्यक्ष अलीगंज विकास गुप्ता, राजा जा रामपुर तोमर साहब, पूर्व जिला कार्यवाह
सौरभ जी,उमेश गुप्ता ,गौरव गुप्ता, शेखर गुप्ता सहित बड़ी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।