शराब माफिया पकड़ाया भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जप्त-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडे के साथ अजय शर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 117

नशे के खिलाफ उठाए जा रहे सख्त कदम के तहत एक शराब माफिया पकड़ाया भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जप्त किया गया

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत रंजन के दिशा निर्देशन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रदीप शिंडे, के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कृपा शंकर द्विवेदी के सतत निगरानी में भरगामा थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एक साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 75 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई।
भरगामा थाना प्रभारी को शिकायत मिल रही थी कि उड़ गढ़ी निवासी परशुराम साकेत अपने घर पर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब बनाता है तथा आस-पास के गांव में थोक में भेजता है जिसके उपरांत उप निरीक्षक बालेंद्र त्यागी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर और घड़ी बताएं व्यक्ति के घर भी जी जिस ने तलाशी लेने पर आरोपी के बॉडी में पैरेमी दबा कर रखी गई प्लास्टिक के डिब्बों में करीब 75 लीटर शराब तथा शराब बनाने का सामान मिला जिस पर आरोपी परशुराम साकेत पिता विश्वनाथ साकेत के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना लाया गया है।
आरोपी पूर्व में भी अपराधों में संलिप्त रहा है तथा आरोपी के दोनों भाई भरगामा थाना के निगरानी बदमाश हैं जिसमें 1 भाई जेल में है तथा दूसरा जिला बदर का आरोपी है। शराब तस्कर के पिता के ऊपर भी34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही हो चुकी है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मनसा अनुरूप अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ बरगवां पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में बरगवां पुलिस द्वारा करीब 400 लीटर देसी अंग्रेजी शराब सहित हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चलानी कार्यवाही की गई है।

उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बालेंद्र त्यागी, सुधाकर परिहार उप निरीक्षक डीआर सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, संजीत सिंह, पप्पू सिंह,रमेश प्रसाद, पुष्पराज सिंह, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश अशोक, विकेश सिंह, दयाशंकर शर्मा, एवं महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article
Leave a Comment