भारत विकास परिषद बहराइच परिवार के द्वारा वृहद टीकाकरण के अभियान में चौथा शिविर आज बूस्टर डोज का तीसरा टीकाकरण के क्रम में तहसील सदर में लगाने का सेवाकार्य किया जा रहा है इस वैक्सीनेशन में परिषद के अध्यक्ष अनिल गोयल और सचिव बैजनाथ रस्तोगी के विशेष आग्रह से जिला अस्पताल के एआरओ डॉ मुशर्रफ के सहयोग से टीम फार्मेसिस्ट बृजेंद्र पांडेय ,रवि शर्मा ,व अमित कुमार एल टी स्टाफ नर्स आरती वर्मा ने बहुत ही अच्छे ढंग से टीका लगाने का कार्य किया इस शिविर में महिला संयोजिका श्रीमती सन्ध्या गोयल , प्रियंका सिंह मोहिनी सोनी, हेमा निगम,अशोक गुप्ता,प्रदीप केडिया ,रूप कुमार अग्रवाल,असीस जैन, सत्येन्द्र रस्तोगी शिवराम यज्ञसेनी प्रदीप ड्रोलिया,जय प्रकाश सक्सेना,शैलेन्द्र गुप्ता आदि सदस्यगण उपस्थित रहे
भारत विकास परिषद के द्वारा आज 80 बूस्टर डोज का टीका लगवाया गया है