हर घर तिरंगा अभियान के तहत किया जा रहा है लोगों को जागरूक
हर घर तक तिरंगा पहुंचाने के प्रयास में जुटे डाकघर के कर्मचारी
भितरवार — हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोगों से अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की जा रही है। इस अभियान में डाकघर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। डाकघर के सभी कर्मचारी 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और आम जनता को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे । हर घर तिरंगा अभियान के तहत भितरवार में स्थित डाकघर में भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरू हो गई है। मात्र 25 रुपये में ग्राहक कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकेंगे। इसकी लंबाई 30 इंच और चौड़ाई 20 इंच है। झंडा लेने के इच्छुक व्यक्ति डाकघर में कार्यालय दिवस में निर्धारित शुल्क देकर डाकघर काउंटर से तिरंगा झंडा ले सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस तक तिरंगे झंडे का विक्रय किया जाएगा ।हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में भितरवार डाकघर के कर्मचारी भी विद्यालयों एवम नगर के दुकानदारों तक तिरंगे झंडे को पहुंचा रहे हैं और अपना योगदान दे रहे हैं डाकघर के कर्मचारी धीरेंद्र राजपूत ने बताया कि भितरवार में अभी शनिवार तक 200 झंडे लोगों को बांटे जा चुके हैं और 15 अगस्त तक यह कार्य निरन्तर जारी रहेगा ।