लखनऊ-उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने के नाम पर लाखो रुपये लेकर शुरू हो गया हैं धोखाधड़ी का खेल। बसपा पार्टी में टिकट के नाम पर 30 लाख रुपये की हुई ठगी। बसपा पदाधिकारी पर 30 लाख रुपये की ठगी का आरोप। कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा सीट से टिकट के नाम पर मांगे गए थे 30 लाख। लखनऊ मंडल कार्यालय आशियाना में ली गई रकम। रकम लेकर बहुजन समाज पार्टी का दिया फर्जी लेटर। रकम हड़पने वालों के सेलफोन हुए ऑफ। पार्टी की बदनामी की दुहाई देकर रकम लौटने को हफ्ते भर तक टरकाते रहे बसपा के जिम्मेदार नेता। एक बार फिर बसपा पर टिकट के नामपर वसूली का आरोप। कौशाम्बी निवासी पीड़ित मोहम्मद फरीद ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत।