राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में लगाया विधिक शिविर-आँचलिक ख़बरें-एम आसिफ अली

News Desk
1 Min Read
hqdefault 31

दिनांक 28 अक्टूबर २०२१ को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महोदय के आदेश 58 / 2021-22 अनुपालन में एक विधिक शिविर ग्राम खेतल संडा खाम के परी क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर खटीमा मे आयोजन किया गया जिसमें मुख्य विषय एसिड अटैक के ऊपर विधिक प्रावधान एवं विधिक सहायता पैनल अधिवक्ता स्नेहा प्रभा ने बच्चों को एसिड अटैक के बारे में ज्ञान बांटा और पैनल अधिवक्ता श्री महेश भट्ट ने विस्तार से प्रकाश डाला और एसिड और उससे बचने का तरीका और बहुत सारी बातें बच्चों से सांझा की इस अवसर पर सीएलबी श्री विमल कुमार नरेश चंद्र तिवारी श्रीमती मीरा देवी श्रीमती ठग्गू उपस्थित रहे शिविर की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष श्री घनश्याम अग्रवाल ने की अंत में प्रधानाचार्य से बीएस वोहरा जी ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया इस मौके पर राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के हाथ छात्राएं लगभग 400 बच्चे उपस्थित थे

Share This Article
Leave a Comment