सतना कलेक्टर ने डिफाल्टर की सूची जारी की-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 21 at 9.55.19 AM

राज्य शासन एक और भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कस रही है कोई भ्रष्ट अधिकारियों को मलाईदार पद सीएमओ देकर भ्रष्टाचार को बढ़ा रही है इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा टाइम लिमिट में की मीटिंग में श्रीमान कलेक्टर अजय द्वारा सतना जिले मैं बरसों से मलाईदार पद मैं जमे है जिनका मकान भी सतना जिले में है कलेक्टर द्वारा 10 डिफाल्टर की सूची जारी की गई है तहसीलदार रामपुर बघेलान सविता यादव रेखा त्रिपाठी सिविल सर्जन रामजी त्रिपाठी मईहर बीएमओ ज्ञानेश गौतम एसएन मिश्रा और चौथे नंबर पर पुलिस महकमे के कोल गवा थाने के टीआई देवेंद्र सिंह चौहान डिफाल्टर तो है ही निर्दोष पत्रकारों को डीआईजी केस में फंसाना बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मारपीट कर जांच में बच जाना यह भी जांच का विषय है कि उनके ऊपर डीआईजी साहब तो मेहरबान नहीं है?

Share This Article
Leave a Comment