मीरगंज में हुआ दुखद हादसा बिजली के तार से युवक की हुई मौत-आँचलिक ख़बरें-रियाज अली

Aanchalik Khabre
1 Min Read
sddefault 23

बरेली के तहसील मीरगंज में हुआ दुखद हादसा बिजली के तार से युवक की हुई मौत

दरअसल मामला तहसील मीरगंज के गांव पैगा नगरी मैं हुआ दुखद हादसा आपको बताते चलें बिजली का तार गिरने से युवक की हुई मौत ग्रामीण गुस्साए और हाईवे पर लगाया जाम वही हालातों को देखकर पुलिस ने निर्दई होकर किया लाठीचार्ज देखते देखते वहां मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग मौके पर पहुंच गए बताया जाता है सुल्तान बेग बहुत तेज तर्रार विधायक में शुमार आते हैं

विधायक ने गरीब परिवार की मदद की और परिवार वालों को भरोसा दिलाया वह सरकार से कम से कम नौ दस लाख का मुआवजा दिलाएंगे गुस्साए सुल्तान बेग ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा लाठी चार्ज करना कहां का न्याय है एक तो घर से जवान अर्थी निकल गई दूसरा उन्हीं पर लाठीचार्ज की जा रही है इस पर बहुत गुस्सा जताया पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने वहीं भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक सब को छोड़कर भाग निकले

Share This Article
Leave a Comment