बरेली के तहसील मीरगंज में हुआ दुखद हादसा बिजली के तार से युवक की हुई मौत
दरअसल मामला तहसील मीरगंज के गांव पैगा नगरी मैं हुआ दुखद हादसा आपको बताते चलें बिजली का तार गिरने से युवक की हुई मौत ग्रामीण गुस्साए और हाईवे पर लगाया जाम वही हालातों को देखकर पुलिस ने निर्दई होकर किया लाठीचार्ज देखते देखते वहां मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग मौके पर पहुंच गए बताया जाता है सुल्तान बेग बहुत तेज तर्रार विधायक में शुमार आते हैं
विधायक ने गरीब परिवार की मदद की और परिवार वालों को भरोसा दिलाया वह सरकार से कम से कम नौ दस लाख का मुआवजा दिलाएंगे गुस्साए सुल्तान बेग ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा लाठी चार्ज करना कहां का न्याय है एक तो घर से जवान अर्थी निकल गई दूसरा उन्हीं पर लाठीचार्ज की जा रही है इस पर बहुत गुस्सा जताया पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने वहीं भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक सब को छोड़कर भाग निकले