उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना समाधान दिवस-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
1 Min Read
hqdefault 25

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ कोतवाली में 23 अक्टूबर को चित्रकूट के उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं साथ में थाना कोतवाली प्रभारी गुलाबचंद त्रिपाठी ने भी मौके पर रहकर उप जिलाधिकारी के साथ ग्रामीण अंचल से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित राजस्व कर्मियों को बुलाकर उप जिलाधिकारी और कोतवाल गुलाब त्रिपाठी यह आदेशित करते हैं कि जाकर के इस जगह में जो विवाद है उसका निस्तारण कर हमें अगले शनिवार तक रिजल्ट दें।मऊ कोतवाली के इस समाधान दिवस में हल्का इंचार्ज और कांस्टेबल स्नेहा राजपूत मौके पर मौजूद रहे। मऊ तहशील के कानून गो व हल्का लेखपाल भी अपने अपने बस्ता सहित मौजूद रहे । आज के समाधान में जो भी समस्याएं आई रजिस्टर में दर्ज किया और उपजिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कहा कि ग्रामीण इलाकों से जो समस्याएं आई हैं उनका निस्तारण कर रिपोर्ट सम्बंधित रजिस्टर में दर्ज कराएं।
उत्तर प्रदेश चित्रकूट से प्रमोद मिश्रा की रिपोर्ट आज की खबरें अपनों की खबर आप तक

Share This Article
Leave a Comment