हुज़ूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे विलादत के पुर मुसर्रत मौक़े पर जिला अस्पताल तथा अन्य अस्पतालो में गिफ्ट पैक बाँटे-आंचलिक ख़बरें-शम्स उददीन

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2021 10 19 at 11.24.46 AM

हुज़ूरे पाक सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे विलादत के पुर मुसररत मौक़े पर (ज़िला अस्पताल पुरुष और महिला शहर के अन्य अस्पतालो जिसमें रहनुमा हॉस्पिटल, लोटसहॉस्पिटल, ममतानर्सिंगहोम, जयश्रीमेरिगोल्डहॉस्पिटल, अल्फारियाहॉस्पिटल में मरीजो तथा वहां पर कार्यरत स्टाफ को इस्लामिक इंटेलेक्चुअल बोर्ड, इंडिया की तरफ से मौलाना डॉ यासीन उस्मानी की क़यादत में उपहार दिए गए तथा उनका हालचाल जाना इस मौक़े बोर्ड के ज़िला अध्यक्ष इबादुरहमान साहब, सीनियर मेंबर सलीम असगर साहब, गौहर खान साहब, बाबर भाई, अशफ़ाक़ भाई, आज़म भाई, डॉ रियाज़ साहब, डॉ राबिया शकील साहिबा,वसीम अहमद अंसारी भाई,डॉ ज़ुबैर खान, आदि लोग शामिल रहे

Share This Article
Leave a Comment