अवैध अस्लाह फैक्ट्री का भण्डाफोड: भारी मात्रा में बने, अधबने अस्लाह मय उपकरण बरामद, दो गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें- शम्स उददीन

Aanchalik Khabre
4 Min Read
download

बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सहसवान पुलिस और अपराध की रोकथाम हेतु गठित स्पेशल टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर थाना सहसवान क्षेत्र में गंगा जी के खादर मे स्थित ग्राम सुकर्रा के जंगल में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुये दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 10 तमन्चे 315 बोर, 01 तमन्चा 12 बोर तैयार, 03 अधबने तमन्चे, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर एवं शस्त्र बनाने के सामान एवं उपकरण बरामद किये गये है।
उपरोक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 511/2021 धारा 5/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त गणो ने पूछताछ पर बताया कि यह काम हम काफी दिनो से गंगा जी के टापू पर कर रहे थे जो कासगंज क्षेत्र मे आता है। पिछले दिनो नदी मे पानी बढने मे वहाँ काम बन्द करना पड गया था। इधर चुनाव नजदीक आ रहे है चुनाव में असलहो की अच्छी डिमान्ड रहती है। जिसमे हमे अस्लहो को बेचकर अच्छा अधिक लाभ मिल जाता है। इसलिए करीब 10-12 दिन से यह काम हम यहां छिपकर कर रहे थे । (अभियुक्त गण इन अवैध शस्त्रो की आसपास के जनपदो में करते थे सप्लाई।)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 15000 रुपये की धनराशी से पुरुस्कृत किया गया।

गिरफ्तार-शुदा अभि0गण के नाम/पता
1- यामीन पुत्र मतीन निवासी ग्राम वसौलिया थाना सहसवान जिला बदायूँ ।
2- गेंदनलाल पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कोल्हार थाना सहसवान जिला बदायूँ ।

फरार अभि0
कामिल पुत्र कल्लू खाँ निवासी ग्राम वसौलिया थाना सहसवान।

अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण –
3 नाल लोहा अधबने 315 बोर, 04 नाल लोहा 12 बोर, 01 ड्रिल मशीन, 01 छोटा गैस सिलेन्डर 05 लीटर मय गैस चुल्हा व धोकनी, 02 रेती चौडी , 01 रेती तिकोनी , 01 सडासी सादा ,01 सडासी गोल , 02 सुम्भी, 03 छैनी, 02 हथौडी, 01 पत्ती टेढी सीधी करने का औजार , 02 पेचकस बडे , 02 लोहा काटने की आरी ,01 ब्लेड, 01 वर्मा, 01 बडा छेना, 10 स्प्रिंग छोटे बडे, 08 मोटे स्क्रू, 10 पतले स्क्रू, 03 वर्मा की डाई, 01 देशी डाई, 01 लोहे की समसी, 08 रेगमार, 01 टार्च , 02 मोमबत्ती आदि ।

आपराधिक इतिहास –
यामीन पुत्र मतीन निवासी ग्राम वसौलिया थाना सहसवान।
मु0अ0सं0 377/2003 धारा 302 भादवि थाना सहसवान।
मु0अ0सं0 511/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सहसवान ।

आपराधिक इतिहास –
गेंदनलाल पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम कोल्हार थाना सहसवान।
मु0अ0सं0 266/1997 धारा 364 भादवि थाना सहसवान।
मु0अ0सं0 511/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सहसवान ।

आपराधिक इतिहास –
कामिल पुत्र कल्लू खाँ निवासी ग्राम वसौलिया थाना सहसवान।
मु0अ0सं0 511/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना सहसवान ।
व अभि0 गण यामीन , गेंदनलाल व कामिल उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की अन्य जनपदो से जानकारी की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment