अमरोहा के गांव तरौली में सोलह सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर रहे. दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ संयुक्त रूप से फीता काटकर विधायक महेंद्र सिंह खड़ग बंशी ने किया. जिसमें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने कहा कि जिले के युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे आएं. उन्होंने कहा पहले जब मैं क्षेत्र में आया तो मैंने यहां की सड़कों का हाल देखा जहां पर रास्ते सही नहीं थे लेकिन अब आप लोगों के बीच में रहकर मै विकास कराऊंगा. दौड़ प्रतियोगिता के कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर को युवाओं ने अपने कंधों पर बिठाकर उनका जोरदार स्वागत किया. लगभग हजारों की संख्या में पहुंचे युवा बुजुर्ग महिलाओं का हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर ने धन्यवाद कहा. अशोक नागर ने कहा कि युवाओं को खेल के प्रति रुचि लेनी चाहिए और समय समय पर कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए जिससे उनका उत्साह बढ़ता है. शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है. विधायक महेंद्र सिंह खड़ग बंशी ने कहा की युवाओं को होनहार खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए . भाजपा नेता सोनू नागर ने ललित तंवर, अशोक नागर, महेंद्र सिंह ,खड़ग वंशी, पिंटू भाटी, दीपक भड़ाना, मनीष नागर आदि गणमान्य लोगों को पगड़ी बांधी. कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह लोहिया ने किया. कार्यक्रम के संयोजक सोनू नागर भाजपा नेता ने किया. रागनी गायक रितेश दलाल, मनोज नागर, पेप्सी आदि गायकों ने रागिनी गाकर दर्शकों का मन मोह लिया. क्षेत्र व बाहर के लगभग 80 युवाओं ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर राहुल मौर्य चंदौसी, द्वितीय स्थान अर्जुन यादव रामपुर और प्रशांत कुमार बुलंदशहर को नगद पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया . इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख पति अशोक नागर, पिंटू भाटी, पिंटू गुर्जर, रामचंद्र सिंह, विधायक महेंद्र सिंह खड़ग, बंशी, मनीष नागर, सोनू नागर, दीपक भड़ाना, आदि गणमान्य, लोग मौजूद रहे.