झुंझुनू -एटीएम काटने के बाद भी खाली हाथ रह गए चोर-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 22 at 7.16.26 PM

 

झुंझुनू।बीती रात को चिड़ावा के पास खुड़िया गांव में वक्रांगी केंद्र के एटीएम में चोरों ने धावा बोला। रात के अंधेरे में चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटा। अंदर रुपयों के चार बॉक्स भी चोर साथ ले गए। लेकिन चोरों के हाथ एक रुपया भी नहीं लगा। क्योंकि केंद्र संचालक ने रात को जाते समय एटीएम से कैश निकाल लिया था। चोरों ने एटीएम को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बेल्ट, रॉड आदि तोड़ डाले। इसके अलावा केंद्र में लगे 2 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए तथाकैमरों की रिकॉर्डिंग करने वाली एनवीआर भी उठा कर ले गए।

संचालक सुरेश कुमार ने बताया कि वह रात को8.30 बजे शटर डाउन करके घर चला गया था। सुबह 6 बजे आकर देखा तो शटर के ताले टूटे हुए थे। एटीएम भी अंदर से तोड़ा हुआ था। कैमरे आदि सब समान तोड़ डाला। वक्रांगी केंद्र के संचालक ने मंड्रेला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। उल्लेखनीय है कि पहले भी चोरों ने वक्रांगी केंद्र के बख्तावरपुरा स्थित एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन वहां पर भी कुछ हाथ नहीं लगा क्योंकि अधिकांश वक्रांगी केंद्र के संचालक रुपए शाम को खाली कर देते हैं और अगले दिन ही उनमें कैश अपलोड होता हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
Leave a Comment