लापता छ: वर्षीय मंखुश की लाश गांव के हीं आरोपी नीतीश चौरसिया के घर से पुलिस ने बरामद कर लिया है । लापता बच्चे के परिजन ने बच्चे की बारामदगी के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया और सामाजिक लोगों की मदद ली । अखबारों में प्रमुखता से खबर छपी तीन दिन बाद भी मंखुश का कुछ पता नहीं । खबर छपने के बाद पुलिस हरकत में आयी और रविवार को बच्चे का शव आरोपी के घर से बरामद किया । आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर शव को घर के अंदर चावल रखने वाले ट्रंक में छुपा रखा था ।
बताते चलें कि हिसुआ थाना क्षेत्र के ढेउरी ग्राम में विगत गुरुवार को अजीत चौरसिया के छ: वर्षीय पुत्र मंखुश कुमार का नीतीश चौरसिया ने अपहरण कर लिया था। उसी दिन नीतीश चौरसिया ने बच्चे को जान से मारकर अपने पत्नी के सहयोग से अपने घर मे ही छूपा दिया । परिजनों के अनुसार इस मामले में नीतीश के पड़ोसी उदय चौरसिया एवं उसके सभी परिवार, जितेंद्र चौरसिया एवं संतोष चौरसिया, सुलो चौरसिया इत्यादि लोगों ने मंखुश के हत्यारे को सहयोग कर रहे थे ।जिस दिन मंखुश गायब हुआ था ,उसी दिन से मंखुश के पिता अजीत चौरसिया, चाचा चंदन चौरसिया एवं मंखुश की मां ने खोजबीन करना शुरू किया । जब मंखुश नहीं मिला तो शुरुआती दिन से ही अजीत चौरसिया तथा चंदन चौरसिया ने हिसुआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद लगातार पुलिस से कहते रहा कि मंखुश की अपहरण में नीतीश चौरसिया का हाथ है । मंखुश के चाचा- चंदन ने कहा की जब हमने कहा की नीतीश कुमार का हाथ है तो पुलिस ने थाना से गाली- गलौज करके भगा दिया था, एक पीड़ित परिवार जो अपने मासूम के जिंदगी की भीख माँग रहे थे तो पुलिस लापरवाही कर रही थी । अगर पुलिस सीरियस लेती तो मंखुश आज जिंदा रहता । एक हँसता खेलते परिवार को समय से सहयोग नहीं मिला हिसुआ पुलिस का यह दुर्भाग्य है । आखिर जब जिले के समाचार पत्र में प्रकाशित होने के बाद पुलिस एक्शन में आई तब तक मंखुश जिंदा नहीं था । इतना बड़ा मामला जिसे सुर्खियों में रहना चाहिए उसे पुलिस द्वारा दबाया गया और किसी भी मीडिया को इस घटना की खबर नहीं मिली । अजीत चौरसिया ने कहा कि इस मामले में हत्यारा नीतीश चौरसिया, तथा उसकी पत्नी के साथ उदय चौरसिया, जितेंद्र चौरसिया, संतोष चौरसिया मिलकर सहयोग कर रहे थे । अजीत चौरसिया ने जिला प्रशासन एवं सरकार से इन सभी दोषियों को फाँसी दिलाने की माँग की है ।वही नीतीश कुमार, पत्नी संगीता देवी अभी दोनो आरोपी को पुलिस हिरासत में ले लिया है।
लापता छ: वर्षीय मंखुश की लाश आरोपी नीतीश चौरसिया के घर से पुलिस ने किया बरामद-आँचलिक ख़बरें- संजय वर्मा
Leave a Comment
Leave a Comment