तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव की खाद करोबारी पर बड़ी कार्यवाही . मूल्य से अधिक रुपये में बेचने की मिली थी शिकायत . 1205 रुपये का कट्टा बेच रहे थे 1300 रुपये में. किसानों ने दी तहसीलदार श्रीवास्तव को सूचना. दुकान और गोदाम दोनो किये सील्ड. वार्ड नं 6 गोलेश्वर मंदिर के पास न्यू मंगल खाद की दुकान पर कार्यवाही. तहसीलदार के निर्देशन में तहसील बाबू अरविंद श्रीवास्तव , राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर , राजस्व टीम ने की कार्यवाही. दुकान और गोदाम को किया सील्ड गोदाम में मिले 87 यूरिया और दुकान में 71 यूरिया कट्टे. इन दिनों किसान हो रहा है खाद के लिए परेशान