औरैया 19 नवम्बर 2021 – _जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया के सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11 दिसंबर 2021 को किया जाएगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सुबह 10 बजे से जिले की सभी अदालतों में इसका आयोजन होगा। जिला जज /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया अनिल कुमार वर्मा के दिशा निर्देश में इस राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी, राजस्व, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक, वैवाहिक दांपत्य विवाद से संबंधित विवादों, मुकदमा और लघु एवं समनीय आपराधिक वाद निरस्त किए जाएंगे। इसका निस्तारण परस्पर सुलह समझौते अथवा जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर किया जाएगा। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में एन0 आई0 एक्ट के अंतर्गत न्यायालयों में विचाराधीन बाद भी स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही प्री- लिटिमेशन स्कीम के अंतर्गत मोबाइल व टेलीफोन के बकाया बिल और विभिन्न बैंकों की ऐसे बकायेदारों के मामले भी नियत किए जाएंगे जिन्होंने कई वर्षों बाद भी बकाया बिल बैंक ऋण जमा नहीं किया है। ऐसे बकायेदारों को इस अवसर पर लाभ अवश्य उठाना चाहिए और इस राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होना चाहिए। इसके अतिरिक्त श्रीराम फाइनेंस कंपनी से जुड़े वादों के निस्तारण हेतु प्री- लिटिमेशन बैठक दिनांक 20 नवंबर 2021 को समय 10 बजे से आयोजित की जाएगी। आयोजन हितों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है
रिपोर्टर सौरभ कुमार

