लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा का चला हंटर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 11 25 at 9.42.42 PM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा ने उपनिरीक्षक मातादीन व आरक्षी रवि प्रकाश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित…

सुल्तानपुर:- जिला बदर अपराधी महेंद्र प्रातप सिंह थाने से हुआ था फरार। कल रात में पुलिस पकड़ कर लाई थी थाने। रात में लाइट न रहने पर अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश हुआ था फरार। मायंग गांव का रहने वाला है अपराधी महेंद्र प्रातप सिंह पंजीकृत मु० अ० सं० 275/2021 धारा 10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अभियोग में गिरफ्तार वांछित/भगोड़ा अपराधी महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र काशी नरेश सिंह निवासी ग्राम मायंग थाना धनपतगंज को 25/11/2021 को संतरी पहरा होमगार्ड रामबाबू मिश्रा के साथ पी०आर०डी० जवान अनिल कुमार मौर्या की निगरानी बैठाया गया था। रात्रि अधिकारी उ०नि० मातादीन जब समय 02:45 बजे वापस आये तो कार्यालय में देखा कि मुलजिम नहीं है। जानकारी की गई तो संतरी पहरा होमगार्ड रामबाबू व कार्यालय निगरानी पी०आर०डी० जवान अनिल कुमार मौर्य द्वारा बताया गया कि बिजली न होने के कारण लाभ उठाकर भाग गया है। प्रथम दृष्टया लापरवाही दृष्टिगत होने के कारण उ० नि० मातादीन और आरक्षी रवि प्रकाश श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा ने किया निलंबित। व संतरी पहरे पर तैनात होमगार्ड रामबाबू मिश्रा के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला कमांडेंट होमगार्ड सुल्तानपुर को पी०आर०डी० जवान अनिल कुमार मौर्या के विरूद्ध कार्यवाही हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी से पत्राचार किया गया है।

Share This Article
Leave a Comment