झुंझुनू-महावीर इंटरनेशनल ने पौधारोपण कर दस छात्र-छात्राओं को गोद लिया-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 30 at 4.26.27 PM

 

झुंझुनू,हरा-भरा हो अपना जिला के पावन उद्देश्य के साथ महावीर इंटरनेशनल झुंझुनू द्वारा मंगलवार को जे.के.आदर्श राजकीय विद्यालय अलसीसर में पौधारोपण किया गया। जिसमें 101विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए व उनके संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया गया।संस्थान के जोन सचिव पुष्कर जांगिड़ ने बताया कि वृक्ष ही जीवन का आधार है आज हम सब जो पौधे लगा रहें है इनकी परवरिश करके इन्हें पेड़ बनाया जाएगा।पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष पौधारोपण हमें बढ़चढ़कर करना चाहिए।महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला की प्रेरणा से प्रेरित होकर इस अवसर पर विद्यालय के दस जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को एक वर्ष के लिए गोद लिया।गोद लिए गए बच्चों का एक वर्ष तक स्कूल ड्रेस,पाठ्य सामग्री,स्टेशनरी स्कूल बैग, टिफिन के अलावा जो भी आवश्यक सामग्री की जरूरत होगी उसकी पूर्ति की जाती रहेगी। जिसमें पांच बच्चें महावीर इंटरनेशनल के वीर नागरमल जांगिड़ ने गोद लिए है।वहीं पांच बच्चें कृपाशंकर मोदी मुंबई के द्वारा गोद लिए गए।पौधारोपण कार्यक्रम में झुंझुनू महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला, जोन चेयरमैन श्यामसुंदर जालान,जोन सचिव पुष्कर जांगिड़,संस्था सचिव डीके गोड, प्रधानाचार्य मनोज ढाका,पवन शर्मा,सोनू चौधरी,अलका,संतोष शर्मा,सुमन पूनिया हनुमान सिंह,विजेंद्र,लीलाधर,सलीम खान नरेंद्र,जगदेव सिंह एवं प्रखर शुक्ला व स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment