झाबुआ, 22 जून, 2022। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एस एस राठौर द्वारा नगरीय निकाय चुनाव मेघनगर नगर परिषद में नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया का अवलोकन किया गया तथा शेष रहे विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के चिन्ह आवंटन और उपस्थित उम्मीदवारों की रिटर्निग अधिकारी द्वारा अयोजित बैठक में उपस्थित होकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता प्रजापति, तहसीलदार रविन्द्र चौहान, प्रेक्षक महोदय के लाईजनिंग अधिकारी ओ.पी. वडने एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।