नई दिल्ली (राजेश शर्मा)- विश्व भर में कोविड महामारी के चलते पिछले और वर्तमान शैक्षणिक सत्र में छात्रों की पढ़ाई बाधित होने के साथ ही लॉकडाउन और ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण पढ़ाई से परीक्षा तक असमंजस की स्तिथि बनी रही।हालाँकि सरकार की घोषणा पर छात्र / छात्राओं ने बारहवीं की कक्षा पास तो कर ली लेकिन आगे क्या करना इसमें लगातार अब भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है l बारहवीं कक्षा पास कर हायर एडुकेशन में प्रवेश ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट होता हैं जिसके जीवन निर्णय पर ज़िन्दगी में लक्ष्य को पाना निर्भर रहता हैं l असमंजस भरे महामारी के इस दौर में महासचिव अजय वीर यादव ने बताया की राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ ने आज बैठक में निर्णय लिया है कि बच्चों के लिए शिक्षक संघ कैरियर काउंसिलिंग
के लिए परामर्श केंद्र की स्थापना कर रहा हे जिसमें विभिन्न कोर्सेज के संबंधित विशेषज्ञ / एक्सपर्ट नियुक्त किये गए हैं जो कि एक हेल्प डेस्क के द्वारा आपकी रुचि के अनुसार आपकी अगली पढ़ाई के लिए आपका निःशुल्क मार्गदर्शन करेंगें l शिक्षक संघ के ने छात्र हित में ये निर्णय लिया तथा आगामी २८ जून को पटेल नगर स्तिथ जीएसटीए कार्यालय में हेल्प डेस्क के द्वारा ऑनलाइन व ऑफ़ लाइन एक्स्पर्ट उपलब्ध रहेंगे।अजय वीर यादव ने जीएसटीए पदाधिकारी के साथ सभी शिक्षक साथीयो से अपील की हे ज़रूरतबंद छात्रों तक ये संदेश पहुँचा कर उनके भविष्य निर्माण में सहयोग करे।