2 शावकों ने किसान के बाड़ी में जमाया डेरा-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 127

:-जिले के बरही झिरिया गांव में 2 शावक एक किसान के घर के पीछे बाड़ी में अपना डेरा जमा लिये है इस खबर से पूरे ग्रामीण दहशत में है और जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों ने बरही वन विभाग के कर्मचारियों को दी वह मौके पर पहुँच गए वही सुरक्षा के लिए बरही पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गई है।

मौके पर पहुँचे बरही वन परीक्षेत्र कर्मचारियों ने बताया कि ये 2 शावक जिनकी लगभग उम्र 2 से 3 माह है और यह बरही के झिरिया गांव के निवासी नरेश साहू नामक किसान के घर पीछे बने बाड़ी में अपना डेरा जमाए हुए है और इसकी सूचना मिलते ही वे अपने वन अमले के साथ मौके पर पहुँचे इसकी सूचना बांधवगढ़ के रेस्क्यू टीम को दी है और उनके इंतजार कर रही है वही सुरक्षा के मद्देनजर बरही पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गई है और झिरिया ग्राम के लोगो को घर से बाहर निकले से रोक लगाई है और पूरे ग्राम में पुलिस बल व वन अमला गस्त कर रहा कि कही इस शावकों की माँ (बाघिन) तो आसपास न हो

Share This Article
Leave a Comment