छवाडा़ में ग्यारह हजार प्राथमिक सदस्य व चार सौ क्रियाशील जदयू सदस्य बनाने का लक्ष्य:भुमिपाल

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 07 23 at 7.26.21 PM

 

राकेश कु०यादव:बछवाडा़ (बेगूसराय):~ जदयू के सदस्यता अभियान को लेकर बछवाडा़ बाजार स्थित सामुदायिक भवन में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी । बैठक के दौरान पुर्व विधान पार्षद भुमिपाल राय नें कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बछवाडा़ प्रखंड के लिए 400 क्रियाशील सदस्य एवं 11000 प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। साथ हीं उन्होने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना , कन्या उत्थान योजना , कन्या प्रोत्साहन राशि आदि का प्रचार प्रसार एवं लोगों को जागरुक करने की अपील की। मौके पर सदस्यता प्रभारी अंजनी कुमार जदयू प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो , छात्र नेता सह पंसस सिकंदर कुमार , युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास कुशवाहा , मुखिया श्रीराम राय , मुखिया राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू , अजय महतो आदि उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a Comment