जुलाई माह के प्रथम शनिवार को कोतवाली मऊ चित्रकूट में उपजिलाधिकारी श्री रमेश यादव जी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ कोतवाल मऊ छुट्टी पर होने के कारण एसएसआई श्री विवेक प्रताप सिंह के साथ सभी हलकों के सभी नाम नंबर के एसआई श्री राधाकृष्ण त्रिपाठी त्रिपाठी यस आई श्री केसरी प्रसाद यादव एसआई श्री आलोक कुमार सिंह एसआई राधे श्याम थाने के pc राजू व दीवान जी राजू विमल जी ने मामले का रजिस्टर व कागजात समाधान दिवस में उपलब्ध कराएं मऊ कोतवाली के अंतर्गत कई ग्रामों के फरियादी थाना समाधान दिवस में आए एसडीएम मऊ ने मामलों को समझाकर निपटाया अंतिम सूचना । मिलने तक तीन मामलों का निपटारा हो चुका था मौके पर तथा चार मामलों का जांच और सुलह समझौते पर मामला अटका हैऔर आज के दिन उपजिलाअधिकारी श्री रमेश यादव ने अहिरी मऊ के स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान की रैली में बच्चो के साथ सिरकत की ओर आज के दिन ही तहसील सभागार में बीएलओ की मीटिंग भी उप जिला अधिकारी श्री रमेश यादव ने अध्यक्षता की।