सुपौल — सहरसा से पटना जा रही जय माता दी बस दुर्घटनाग्रस्त इस घटना में करीब आधा दर्जन यात्री घायल , किसनपुर पीएचसी में चल रहा घायलों का इलाज , पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए किया गया सदर अस्पताल रेफर , बताया गया कि बस का स्टेरिंग फैल होने से हुआ हादसा , एक पेड़ से टकराने के बाद दूसरे पेड़ से अटका बस , बड़ा हादसा टला, स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल यात्रियों को भेजा गया अस्पताल , किसनपुर थाना क्षेत्र के कुमरगंज के समीप एनएच 327 ई पर घटी घटना .घटना स्थल पर पहुंची किसनपुर पुलिस जांच में जुट गयी है .
सुपौल-सहरसा से पटना जा रही जय माता दी बस दुर्घटनाग्रस्त-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

Leave a Comment Leave a Comment