दतिया जिला चिकित्सालय दतिया में मुक्त डायलेसिस की सुविधा हुईं शुरू-आँचलिक ख़बरें चरण सिंह बुंदेला

News Desk
By News Desk
1 Min Read

दतिया जिला चिकित्सालय दतिया में मुक्त डायलेसिस की सुविधा हुईं शुरू| मंगलवार दोपहर जिला चिकित्सालय के निरीक्षण पर निकले रोगी कल्याण समिति के सदस्य बलदेव राज बल्लू एवं शासकीय अधिवक्ता पंकज मिश्रा ने कई वाड्रो का किया निरीक्षण एवं डायलेसिस सेंटर पर पहुंचकर जानकारी ली | जिला चिकित्सालय में 6 बेडपा डायलिसिस सुविधा चालू कर दी गई है कंपनी की ओर से टेक्नीशियन मनीष सिंह इंचार्ज सीमा पांडे एवं वीणा उपाध्याय द्वारा जरूरतमंद मरीजो को डायलेसिस की सुविधा दी जा रही है.

Share This Article
Leave a Comment