साजिश के तहत बहन की ससुराल से भाई ठगता है पैसे-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 05 06 at 8.03.39 AM

 

उतर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील व थाना बरगढ़ के अंतर्गत ओवरी ग्राम सभा के करौंदी मजरा के निवासी अमर बहादुर प्रजापति की शादी 20 अप्रैल 2006 को चौखंडी मध्यप्रदेश में हुई थी केदार प्रजापति की बेटी सुनीता देवी से शादी हुई थी सुनीता देवी का इकलौता भाई भोले उर्फ सिंह लाल जो धीरे धीरे नशे का आदी हो गया क्योंकि वह जो इकलौता भाई था इसलिए धीरे-धीरे अपनी बहन की ससुराल में लालची नजर से देखा कि हम तो गरीब हैं हमारे पास पैसा नहीं है सुनीता के ससुराल में ससुर काफी सीधे-साधे हैं सुखलाल प्रजापति लेकिन अमर बहादुर प्रजापति के साले ने बहन की ससुराल में कुछ लड़कों से सांठगांठ कर पति को बिना बताए प्रथम बार₹34000 लेकर ग्राम के किसी लड़के के साथ मायके पहुंचकर अपने भाई भोले उर्फ सिंह लाल को पैसे दिए फिर समय बीता पहली बार बच्चे नहीं ले गई थी अमर बहादुर ले आया ससुराल सुनीता को और लगभग 6 माह बाद फिर से जबकि अमर बहादुर के दो लड़के व दो लड़की हैं 6 महीने बाद फिर से सुनीता देवी अमर बहादुर को बिना बताए

WhatsApp Image 2020 05 06 at 8.02.50 AM₹28000 तथा पूरे जेवरात व बच्चों को लेकर अचानक गांव से चली गई है पति ने बताया कि ग्राम के ही राहुल उर्फ विनय इस बार सुनीता को मायके छोड़ने गया था जो सुनीता के भाई भोले उर्फ सिंह लाल की साज़िश में साथ देता है अतः शासन से उसने थाने में एप्लीकेशन दिया और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अपनी पत्नी को सुलह समझौता कर बच्चों सहित घर लाना चाहता है लेकिन उसके साले भोले उर्फ सिंह लाल की नियत अपनी बहन की ससुराल में खराब है इसलिए अमर बहादुर की पत्नी बिना अनुमति वह बिना बताए दो बार पैसा व जेवर सब लेकर मायके चली गई है अतः ग्राम से मेरी पत्नी को चौखंडी पैसा लेकर भगाने में साथ देने वाले वह मेरे साले पर कानूनी कार्रवाई कर मेरा पैसा दिलाया जाए।

Share This Article
Leave a Comment