झुंझुनू -चोरी की बढ़ती घटनाओं के चलते व्यापारियों में भय-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 75

मुख्यमंत्री के नाम व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

झुंझुनू जिले कस्बे चिड़ावा में बढ़ रही दिनोंदिन चोरियों की घटनाओं लेकर चिड़ावा व्यापार मंडल ने आज चिड़ावा बंद रख कर उपखंड अधिकारी को राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश मालानी ने बताया कि चिड़ावा शहर पिछले कुछ महीनों से चोरों के निशाने पर है जिस वजह से चिड़ावा के व्यापारियों में भय का वातावरण बना हुआ है।पिछले दिनों भी शहर में चोरी की वारदात होने के बाद थानाधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई गयी थी।लेकिन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही।हाल ही में चिड़ावा में दिनोंदिन बढ़ती चोरी की वारदात से चोरों के हौसलें इतने बुलंद है कि मैन मार्केट की रोड स्तिथ दुकानों को बेखौफ निशाना बनाया जा रहा है।बस स्टैंड के नजदीक कृष्णा मोबाइल की दुनिया से लगभग 30 लाख की चोरी कर सकुशल निकल जाना पुलिस की निष्क्रियता दर्शाता है।ज्ञापन में मांग की गयी है कि पुलिस को सक्रिय कर जल्द से जल्द चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश किया जाए व व्यापारियों,आमजन की सुरक्षा हेतु रात्रि गस्त को बढ़ाया जाए।क्षेत्र में ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।प्रशासन इन घटनाओं पर नियंत्रण करे नहीं तो व्यापारियों को मजबूरन अनिश्चितकालीन बंद व आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।

झुंझुनू राजस्थान से संजय सोनी की रिपोर्ट देखते रहिये आपका अपना यूट्यूब चैनल

Share This Article
Leave a Comment